आठ करोड़ बच्चे घरों में ‘कैद’

0
367

वायरस से मौत पर अब चार लाख का मुआवजा देगी मोदी सरकार, आपदा घोषित

नई दिल्ली। यूपी समेत देश के 14 राज्यों में कोरोना वायरस फैल चुका है। स्कूल-कालेज बंद होने से तकरीबन 8 करोड़ बच्चे घरों में कैद हैं। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश में कोरोनावायरस से किसी की मौत होने पर परिवार को चार लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है। कोरोना संबंधी राहत कार्यों में शामिल व्यतियों को भी मुआवजे के दायरे में रखा गया है। गृह मंत्रालय ने कोरोनावायरस को आपदा का दर्जा देते हुए इसके लिए राज्य आपदा राहत कोष से मदद देने की बात कही है। पश्चिम बंगाल में भी 31 मार्च तक स्कूल-कालेज बंद कर दिए गए हैं। मरीजों की संख्या शतक लगाने को बेताब है। लखनऊ में भी एक मरीज मिला है। गाजियाबाद में पिता और बेटा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इंफोसिस ने बेंगलुरु स्थित अपना सैटेलाइट ऑफिस अगले आदेश तक बंद कर दिया है। कंपनी के कुछ कर्मचारी एक संदिग्ध मरीज के संपर्क में आए थे। 3 अप्रैल तक चलने वाला संसद का सत्र भी 18 मार्च को स्थगित हो सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल जरूरी केसों की ही सुनवाई करने का फैसला लिया है। सिद्धी विनायक मंदिर ट्रस्ट ने सभी श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश से पहले हैंड सैनिटाइजर देने का फैसला लिया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने बेंगलुरु में होने वाली अपनी अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा को स्थगित कर दिया।

तिहाड़ जेल प्रशासन ने सभी कैदियों की जांच के आदेश दिए हैं। पदम पुरस्कार समारोह भी टाल दिया गया है। पांच मरीज भागे: नागपुर के अस्पताल से कोरोना वायरस के पांच संदिग्ध मरीज भाग गए। इन सभी को निगरानी में रखा गया था। जोनल डीसीपी राहुल मकनिकर ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को हाई अलर्ट कर दिया गया है और पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी गई है। अंतिम संस्कार: दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस की वजह से महिला की मौत हो गई थी, जिसका निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया गया था। बाद में अफसरों के दखल के बाद अंतिम संस्कार हुआ। इससे परिजनों में गहरा रोष है। बेटा विदेश में रहता था जिसकी वजह से मां को वायरस हुआ। यूपी में एक और मरीज: लखनऊ में कोरोना वायरस का एक और मरीज मिला है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को वाराणसी के दीनदयाल अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने कोरोना वायरस के बचाव हेतु किए गए इंतजामों का किया मुआयना किया। केरल में बर्ड फ्लू: अभी कोराना वायरस का खतरा केरल से गया नहीं था कि अब बर्ड फ्लू के मामले सामने आ गए हैं। मलप्पुरम के परप्पनगड़ी में बर्ड फ्लू के केस मिलने के बाद सरकार हरकत में आई है। फ्लू को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने मुर्गियों की कलिंग के निर्देश दिए हैं।

कलिंग वह प्रक्रिया होती है जिसके तहत ऐसी मुर्गियों या दूसरी पोल्ट्री को हटा दिया जाता है जिनसे नुकसान की आशंका हो या फायदे में गिरावट हो। तिहाड़ में आइसोलेशन वार्ड: ईरान की जेलों में बंद कैदियों में भी इसके संक्रमण की खबरें सामने आई हैं। ईरान की जेलों में कोरोना फैलने की खबरें आने के बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने कोरोना वायरस को लेकर खास तैयारी की है। जेल प्रशासन ने अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाए हैं, जिसमें मौजूदा कैदियों की स्क्रीनिंग की गई। सात मरीज ठीक: स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कोरोना के 7 मरीज ठीक हो गए हैं। इसके अलावा केरल में पहले ही तीन मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। पोल्ट्री इंडस्ट्री तबाह: महामारी के खौफ से डिमांड एकदम ठप्प है। कुछ हफ्ते पहले 80 से 90 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा मुर्गा अभी 10 रुपये में बिक रहा है। पोल्ट्री फार्मर्स असोसिएशन के मुताबिक महाराष्ट्र में करीब 700 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। चिकन को ज्यादा समय तक रख भी नहीं सकते, इसलिए बेहद कम दाम पर बेचने की मजबूरी है। संघ की सभा स्थगित: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए केन्द्र सरकार के साथ विभिन्न राज्य सरकारें अलग-अलग ऐहतियाती कदम उठा रही हैं। इस बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने भी बड़ा फैसला लिया है।

आरएसएस ने संगठन की सबसे बड़ी बैठक अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा को ऐन वत पर स्थगित कर दिया है। यह सालाना बैठक बेंगलुरु में 15 मार्च से 17 मार्च तक होनी थी। 7 साल की सजा: मोदी सरकार ने एन 95 मास्क और हैंड सैनिटाइजर को आवश्यक वस्तु श्रेणी में शामिल कर लिया है ताकि इनकी कालाबाजारी पर रोक लगाई जा सके। नियम उल्लंघन करने पर 7 साल तक की सजा का प्रावधान है। सार्क देश साथ: कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई लडऩे के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर सार्क देशों ने एकसाथ आने के लिए सहमति दे दी है। नेपाल, अफगानिस्तान, श्रीलंका,मालदीव, बांग्लादेश और भूटान के बाद अब पाकिस्तान ने स्वीकृति दे दी है। बॉलीवुड में अफरातफरी: मुंबई सहित महाराष्ट्र के पांच बड़े शहरों नवी मुंबई, थाणे, पुणे, पिंपरी चिंचवाड़ के व मप्र के भी सिनेमाघर बंद कर दिए गए हैं। बिहार, दिल्ली, जम्मू, केरल में थिएटरबंदी पहले से है। इन हालात से साफ है कि बाकी राज्य भी अपने यहां सिनेमाघर बंद करेंगे और फिल्मोद्योग पर गहरा संकट आ जाएगा। अगर पूरे मार्च ऐसा चला तो ठीक 31 तारीख के बाद ऐसा नहीं होगा कि 2 अप्रैल से ही लोग सिनेमाघर आने लगेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here